भारत दर्शन ट्रेन – Bharat Darshan Train

दक्षिण भारत यात्रा करने का एक बहुत ही सुरक्षित व स्वर्णिम अवसर भारतीय रेल सेवा भारत दर्शन ट्रेन के अन्तर्गत देती है। यह यात्रा तेरह रात्रि व चौदह दिनों में पूरी होगी।यह रेल जम्मू तवी से १ अगस्त २०२९ को चलेगी तथा दक्षिण भारत के सात महत्वपूर्ण हिन्दू धार्मिक स्थल के दर्शन करवाएगी जिनमे कन्याकुमारी, कोवलम , मदुरई, रामेश्वरा, तिरूचिल्लापरी, तिरूपति व त्रिवेंद्रम प्रमुख है।

यह स्पशेल रेल यात्रियों में बहुत लोकप्रिय है क्युकी इसमें टिकट के साथ ही यात्रियों के ठहरने की भी सुविधा होती है। इस प्रकार की ट्रेन में स्लीपर क्लास की टिकट कंफर्म होती है सबसे बड़ा फायदा यह है यह छोटे बड़े स्टेशन से चढ़ने व उतरने की सुविधा प्रदान करती है ।सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम किया जाता है।

आप सब भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकते है तथा अपनी टिकट केंफर्म कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *